धरिया गांव में धूमधाम से मनाया गया दुर्गा मंदिर का 27 वां स्थापना दिवस समारोह, पूर्व कुलपति हरिकेश सिंह की माताश्री की याद में हुआ पूजा-पाठ व भव्य भंडारा का आयोजन
जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के पैतृक गांव गाजीपुर जनपद के घरिया गांव में उनकी दिवंगत माताश्री की 5 याद में स्थापित दुर्गा मंदिर का 27 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर पूजा पाठ के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।जिसमें गांव तथा क्षेत्र के सभी संभ्रांत और हरतबके के लोग प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन उनके पिताजी के नाम से मशहूर केदारनाथ सिंह भवन में किया गया।
गौरतलब हो कि उनकी माताश्री की याद में स्थापित इस दुर्गा मंदिर के स्थापना दिवस पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करने आते है।डॉक्टर हरिकेश सिंह जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति है और जेपी के अनुयाई रह चुके हैं। वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा ग्रहण करने वाले चर्चित व्यक्ति में से एक है।उनकी सरलता, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की चर्चा गांव के सभी लोग करते हैं।68 वर्षीय डॉक्टर हरिकेश सिंह शिक्षा और सामाजिक जगत में काफी सक्रिय रहते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में इस्लामिया कॉलेज के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ अशोक मिश्रा एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कर्मी चंद्रकांत कुमार व रंजीत कुमार शामिल हुए।