ग्रामीण एसपी ने किया बख्तियारपुर के पान दुकानदार हत्याकांड का उद्भेदन,दुकान हड़पने के लिये दामाद ने रची थी साजिश,4 गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त खून लगी ईंट बरामद

ग्रामीण एसपी ने किया बख्तियारपुर के पान दुकानदार हत्याकांड का उद्भेदन,दुकान हड़पने के लिये दामाद ने रची थी साजिश,4 गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त खून लगी ईंट बरामद



पटना।पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने शनिवार को बख्तियारपुर में गत 4 फरवरी को हुई पान दुकानदार मुन्ना प्रसाद वर्णवाल हत्याकांड का उद्भेदन किया है।इस मामले में पुलिस ने मृतक के दामाद सहित इस कांड को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रत्युक खून लगी ईंट बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियों में रवाईच छत्रपाल नगर निवासी व मृतक के दामाद सूरज कुमार तथा उनके तीन साथी हरनौत के गौतम नगर निवासी रंजन कुमार,खुशरूपुर के लोदीपुर निवासी संजीत कुमार व हरनौत के सबनहुआडीह निवासी विपिन कुमार है।इस बाबत ग्रामीण एसपी ने बताया कि ससुर की दुकान हड़पने के लिये दामाद सूरज ने ही योजना बनाकर  हत्या करायी थी।यह बात पकड़े गए अपराधियों ने स्वीकार किया है।गत 4 फरवरी को पान दुकानदार को घर जाने के क्रम में अपराधियों ने अंबेडकरनगर वाली गली में सर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया था।उनकी मौत इलाज के क्रम के हो गयी थी।जांच में जो बात सामने आयी वह चौकाने वाला निकला है।गत तीन वर्ष पहले प्रेम प्रसंग में मृतक की बेटी वर्षा रानी ने बख्तियारपुर निवासी सूरज कुमार से अंतरजातीय विवाह किया था।इस  मामले में कांड दर्ज किया गया था।इसको लेकर कुछ दिनों से दामाद सूरज का ससुराल वालों से अनबन चल रहा था।गत 4 को सूरज ने साथियों को सुपारी देकर ससुर की हत्या की हत्या करने की योजना बनाया।अपनी योजना के अनुसार सूरज कुमार रेल टिकट लेकर ट्रेन से सूर्यपुरा चला गया।जिसके बाद तय योजना के अनुसार अपराधियों ने दुकान बंद कर घर जा रहे पान दुकानदार को बुरी तरह जख्मी कर दिया और उनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी।ग्रामीण एसपी ने बताया कि सूरज कुमार ने बड़ी चालाकी से काम किया।ससुर की मृत्यु के बाद अपने ऊपर ध्यान हटाने के लिये सूरज ने हत्या को लूट के क्रम में होने की बात फैलाया तथा लूट के क्रम में हत्या किए जाने का मामला थाना में दर्ज करवाया।यहीं नही उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या के विरोध में बाजार को भी करवाया।लेकिन उसकी कोई चालाकी काम नही आ सका।