रामगढ़ ताल में आनंद उठाने के लिए जॉर्बिंग बॉल में घुसे एक युवक अमन राय (20) की बुधवार शाम दम घुटने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने तीन साथियों के साथ बॉल में था। अचानक बेहोश हुए अमन को लेकर साथी पास के कई अस्पतालों मेंं गए, मगर अमन को नहीं बचाया जा सका। हालांकि दोस्तों ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी और शव को लेकर सीधे रुस्तमपुर स्थित उसके किराए के मकान पर पहुंचे जहां से परिवार वाले उसे लेकर आजमगढ़ चले गए। दोस्तों के हादसे के दावे पर पुलिस संदेह जता रही है. उसका कहना है कि इतना कुछ यहां हो जाए और किसी को कानो कान खबर न हो ऐसा संभव नहीं. बात कुछ और भी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार अमन मूल रूप से आजमगढ़ के हरैया का रहने वाला था. वह गोरखपुर के रुस्तमपुर में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहा था । बुधवार की शाम अमन अपने दोस्तों के साथ रामगढ़झील और नौका विहार घूमने गया था। शाम पांच बजे के करीब अमन राय रामगढ़ ताल में आनंद उठाने के लिए अपने तीन दोस्तों के साथ जॉर्बिंग बॉल में गया।
दोस्तों के मुताबिक वे जॉर्बिंग बॉल का आनंद उठा रहे थे कि अमन अचानक बेहोश हो गया। उन्होंने शोर मचाया तो संचालक ने जॉर्बिंग रोक दी। उसमें से अमन को बाहर निकाला गया। दोस्तों और वहां मौजूद लोगों की मदद से अमन को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर चार अन्य अस्पताल भी ले गए, मगर सभी ने मौत होने की पुष्टि की।
दम घुटने से अमन राय की मौत