दारोगा ने बुलेट पर लगाया हूटर


गोरखपुर, हूटर वाले दारोगा जी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वह शहर की सबसे पुराने थाने की सबसे छोटी चौकी पर तैनात हैं। इतनी छोटी की एक चहारदीवारी के दायरे में सिमटी हुई है। धरना-प्रदर्शन पर बैठे लोगों को संभालने के अलावा उनके जिम्मे कोई खास काम नहीं है, लेकिन हूटर के चलते खूब चर्चा में हैं। अपनी बुलेट में उन्होंने हूटर लगवा रखा है। बुलेट स्टार्ट करने के साथ ही हूटर भी बजा देते हैं। तभी सड़क पर निकलते हैं। इसीलिए लोग उन्हें हूटर वाले दारोगा जी कहने लगे हैं। इससे पहले भी चर्चा में रहने के लिए कुछ दारोगा अनूठा रास्ता अपनाते रहे हैं। मसलन एक हाकी वाले दारोगा थे। हर समय हाकी लेकर चलने की वजह से चर्चा में रहते थे। फिर हेलमेट वाले दारोगा जी का दौर आया। हर समय हेलमेट लगाए रखना उनकी खासियत थी। अब हूटर वाले दारोगा जी का दौर शुरू हुआ है


वर्दी वाले महकमे के इलाकाई प्रभारी हैं। रहने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं, इसलिए यहां के माहौल में घुलने-मिलने में उनके सामने खासी मुश्किल पेश आती है। इसीलिए पहले हर समय उनका मूड उखड़ा-उखड़ा रहता था। कुछ दिन पहले अचानक उनके व्यवहार में बदलाव आने लगा। इस बदलाव को जल्दी ही मातहत भी महसूस करने लगे, लेकिन यह किसी को हजम नहीं हो रहा था। हर बात की तह में जाने की आदत से मजबूर मातहत इसकी वजह पता लगाने में जुट गए। वजह जब सामने आई तो महकमे में नमक-मिर्च लगाकर इसकी चर्चा भी शुरू हो गई। चलते-चलते बात अधिकारियों तक पहुंच गई। उनके बीच भी प्रभारी के व्यवहार में आया बदलाव चर्चा का विषय बन गया। बात खबरनवीसों तक पहुंची तो वह भी जड़ तक पहुंचने की कोशिश में लग गए। बहुत प्रयास करने पर एक वर्दीधारी ने इशारों-इशारों में बस इतना ही कहा, यह इश्क-इश्क है।