बिहटा में स्कार्पियो व कार से 158 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद,कारोबारी गिरफ्तार

बिहटा में स्कार्पियो व कार से 158 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद,कारोबारी गिरफ्तार



किशोर चौहान बिहटा, (पटना)। सूबे में शराबबंदी के बाद भी कारोबारी नहीं मान रहे हैं।पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत पुलिस ने बिहटा के शिवशक्ति नगर से स्कार्पियो व टाटा इंडिका कार से  158 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार कारोबारी बिहटा के शिवशक्ति नगर निवासी स्वर्गीय नंदलाल सिंह का पुत्र सच्चिदानंद कुमार है।थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शिवशक्ति नगर में शराब की बड़ी खेप सप्लाई के लिये लाया गया था।त्वरित कार्रवाई कर कारोबारी सच्चिदानंद कुमार के घर पर लगी उजला रंग का स्कॉर्पियो व टाटा इंडिका कार में बोर में छुपाकर रखी गयी 156 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया  तथा गाड़ी मालिक व शराब के कारोबारी सच्चिदानंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।बरामद शराब डबल ब्लू 750 एमएल का 22 बोतल,कैसिनो प्राइड 750 एमएल का 40 तथा 375 एमएल का 37 बोतल, ओल्ड प्रोफेसर का 750 एमएल का 15 बोतल तथा इम्पीरियल ब्लू का 375 एमएल का 44 बोतल है।बरामद शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये की है।रविवार को गिरफ्तार कारोबारी को न्यायालय में सौपने के बाद जेल भेज दिया गया है।